कहा: मोदी जी के अथक प्रयास से देश विश्व के अग्रणी देशों में हुआ शामिल

अमृतसर,29 सितंबर (राजन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर 200 से अधिक पोस्टकार्ड पर बधाई संदेश भेजे गए हैं। यह संदेश हर वर्ग के लोगों की ओर से अपने हाथों से लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट किए गए हैं। यह जानकारी जिला भाजपा अमृतसर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर बधाई संदेश भेजने के लिए लगाए गए कोऑर्डिनेटर जिला भाजपा सचिव श्रुति विज ने दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर के पांचों शहरी हलकों में कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों ही नहीं बल्कि आम लोगों की ओर से भी नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस पर बधाई संदेश भेजे गए हैं।श्रुति विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है और उनके अथक प्रयास से आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो पाया है। विश्व के अहम मुद्दों में भारत की भूमिका मुख्य हो गई है और जहां तक देश के आंतरिक मामलों का सवाल है उसमें देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। मोदी जी देश को आगे बढ़ाने में जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब देश फिर से विश्व का सिरमौर बन जाएगा।उन्होंने समुह देशवासियों को अपील करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व को बधाई संदेश अवश्य देने चाहिए जो अपने बारे में ना सोच कर देश के और देश की जनता के बारे में सोचता हो। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप आगे बढ़ो पूरा देश आपके साथ है। इस अवसर पर मंडल प्रधान राकेशमहाजन, वार्ड प्रधान डा. नीरज राजपूत, ज़िला संयोजक आई.टी एवं सोशल मीडिया विभाग भाजपा अमित महाजन, ज़िला सह संयोजक रजत महाजन, मंडल महामंत्री आशीष कलसोत्रा, साजन सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष हल्का पूर्वी आई.टी एवं सोशल मीडिया विभाग सहित इस कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर