
अमृतसर, 7 मार्च: रंजीत एवेन्यू में रहने वाला एक परिवार लॉटरी के टिकट से करोड़पति बन गया। गुरबचन कौर निवासी रंजीत एवेन्यू की डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली। गुरबचन कौर ने बताया कि वो 5 फरवरी को यूं ही घूमते हुए बाजार गई थीं जहां उन्हें कुछ सामान लेना था। बाजार में राजू करोड़पति (लॉटरी टिकट बेचने वाला )ने उन्हें लॉटरी लेने के लिए कहा तो उन्होंने तीन लॉटरी के टिकट ले लिए। जिसमें से एक में से डेढ़ करोड़ का इनाम निकला है। उन्होंने बताया कि वो बेहद खुश हैं कर उन्हें विश्वास नही हो रहा कि उनकी लॉटरी निकली है।
सरप्राइज़ देने पहुंचे लॉटरी सेलर
लॉटरी सेलर संजय और राजू वीरवार की सुबह उनके घर लॉटरी के बारे में जानकारी देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस दिन लॉटरी सेल की थी उसी दिन शाम को उन्हें एजेंसी से फोन आया था कि उनकी लॉटरी निकली है। जिसके बाद आज वो सारी फॉर्मेलिटीज के बाद उनके लिए मिठाई लेकर आए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News