
अमृतसर, 30 अक्टूबर : होप इनिशिएटिव के अंतर्गत अमृतसर में करवाए जा रहे क्रिकेट के मैच में आज बीबीके डीएवी कॉलेज में लड़कियों द्वारा खेले गए मैचों में पहला मैच मॉल रोड स्कूल और रोमा-11 के बीच क्रिकेट मैच था। इस मैच को रोमा -11 के खिलाड़ियों ने 48 रनों से जीत लिया।दूसरा मैच रोमा -11 और अमृतसर-11 के बीच खेला गया।यह मैच भी रोमा-11 के खिलाड़ियों ने 8 विकेट से जीत लिया।तीसरा मैच माल रोड स्कूल और प्रकाश चंद के खिलाड़ियों बीच खेला गया।यह मैच प्रकाश चंद के खिलाड़ियों ने 10 विकेट से जीत लिया।अमनदीप अकादमी में खेले गए मैचों में पहला मैच एचडीएफसी बैक और ऑफिसर-11 (पंजाब पुलिस) के बीच खेला जा रहा है।यह मैच डे-नाइट है।इसी तरह से दूसरा मैच टीचर-11 और यंग ब्लड-11 के बीच खेला जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News