Breaking News

नगर निगम कमिश्नर ने नहरी पानी प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण : दिसंबर 2024 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने के दिए निर्देश

अमृतसर,1 फरवरी (राजन):नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने महानगर में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से चल रहे नहरी पानी प्रोजेक्ट का आज स्मार्ट सिटी टीम के अधिकारियों और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों के साथ वल्ला स्थित परियोजना स्थल का दौरा किया।निर्माण कार्य योजना के अनुसार, फिजिकल प्रगति, वित्तीय प्रगति और गुणवत्ता,नियंत्रण योजना, सामाजिक और पर्यावरणीय दस्तावेज़ की स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई।।प्रोजेक्ट की प्रगति, डिजाइन और ड्राइंग की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने इस परियोजना के विवरण का गहन अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वल्ला स्थित जल उपचार संयंत्र में उपचार के बाद अमृतसर के नागरिकों को 24×7 नहर आधारित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है। वर्तमान में पेयजल की आपूर्ति ट्यूबवेलों से की जा रही है, लेकिन भूजल स्तर दिन-ब-दिन नीचे गिरता जा रहा है। यह परियोजना 70% विश्व बैंक और एआईआईबी द्वारा, 30% पंजाब सरकार द्वारा फंड दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का  संचालन एवं रखरखाव नगर निगम  द्वारा किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट का 60% कार्य हो चुका

कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने अधिकारियों के साथ मीटिंग के उपरांत वल्ला क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन पर चल रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया गया। इस परियोजना का  वर्क आर्डर पीएमआईडीसी द्वारा एल एंड टी कंपनी को 29 अप्रैल 2021 को दिया गया है और इसकी शुरुआत की  8 जुलाई 2021 थी। परियोजना की कुल लागत 784.33 करोड़ है, जिसमें से 665.32 करोड़ डिजाइन निर्माण सेवाओं के लिए, 98.26 करोड़ संचालन और रखरखाव के लिए और 20.75 करोड़ प्रावधानों के लिए हैं। इस परियोजना को प्रारंभ होने की तारीख से 36 महीने यानी 8 जुलाई, 2021 से 7 जुलाई, 2024 के भीतर पूरा किया जाना था। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश जारी किए ।

उन्होंने कहा कि परियोजना के पहले चरण में तीन घटक हैं, यानी, डब्ल्यूटीपी, ट्रांसमिशन और पानी की टंकियां(ओएचएसआर) हैं। उन्होंने कहा कि कुल 112 कि.मी. पाइपलाइन बिछाई जानी थी, जिसमें से 80 किमी डीआई पाइप और 32 किमी एमएस पाइप हैं। अब तक 50 किलोमीटर डीआई पाइप और 5 किलोमीटर एमएस पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है और बाकी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। शहर में 51 नई पानी की टंकियां(ओएचएसआर)और 24 पुरानी पानी की टंकियां की रिपेयर की जानी थी। इसमें 25 ओएचएसआर का काम चल रहा और 14 पुरानी टंकियां रिपेयर हो चुकी है। कुल मिलाकर  60% कार्य पूरा हो चुका है।

अधिकारियों ने समस्या बारे कमिश्नर को अवगत कराया

परियोजना इंजीनियरों ने कमिश्नर हरप्रीत सिंह को ट्रांसमिशन कार्य में आ रही समस्याओं और विभिन्न सरकारी मुद्दों से अवगत कराया। हरप्रीत सिंह ने इसे जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया ताकि परियोजना का काम समय के भीतर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा जिन जिन सरकारी अदारों से अभी एनओसी लेनी है, उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट की नोडल अधिकारी एस.ई. लता चौहान, कंस्ट्रक्शन मैनेजर हेड इंजीनियर अश्वनी शर्मा, डॉ मोनिका एनवायरमेंट एक्सपर्ट,नारायण सरकार सेफ्टी कंस्ट्रक्टर, जेई हरप्रीत सिंह, क्वालिटी इंजीनियर एमडी बावा,स्मृति सोशल सेफगार्ड एक्सपर्ट, नीतीश कुमार प्लानिंग मैनेजर, एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय और अन्य इंजीनियर व कर्मचारी मौजूद रहे।

30 वर्ष तक शहर वासियों को मिलेगा इसका लाभ

इस प्रोजेक्ट को शहर की 25 लाख आबादी के लिए तैयारकिया गया है। इसका 30 वर्ष तक शहर वासियों को लाभ मिलेगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी बिल्कुल शुद्ध होकर घरों तक पहुंचेगा। प्रतिदिन शहर वासियों को लगभग 440 मिलियन लीटर पानी मिलेगा।  प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी 10 वर्षों तक पूरे प्रोजेक्ट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी।

इस वक्त चल रहे हैं 560 ट्यूबवेल

शहर में इस वक्त 560 ट्यूबवेल चल रहे हैं। शहर में पानी का जमीनी स्तर भी काफी नीचे चला गया है और ट्यूबलो में आने वाला पानी भी दूषित आ रहा है। आने वाले दिनों में जमीनी पानी स्तर और भी गिर जाना है। जिससे नहरी पानी प्रोजेक्ट अति आवश्यक हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम का सौंदर्य करण अभियान लगातार छठे दिन जारी

अभियान में शामिल निगम अधिकारी और संस्थाओं के पदाधिकारी।  अमृतसर, 2 अगस्त (राजन):नगर निगम अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *