
अमृतसर,5 फरवरी:अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल की अटारी बॉर्डर से शुरू हुई पंजाब बचाओ यात्रा आज अमृतसर शहर में दाखिल हो गई। इस दौरान रोड शो में सुखबीर बादल का समर्थकों ने फूलों से स्वागत किया। रोड शो में पूर्व मंत्री अनिल जोशी उनके साथ दिखे। आज पूरा दिन अमृतसर शहर के पांचों विधानसभा हलकों से गुजरने के बाद यात्रा 6 फरवरी को जंडियाला होते हुए तरनतारन में दाखिल हो जाएगी। रोड शो के दौरान अकाली दल के वर्कर कारों, स्कूटरों व बाइकों पर सुखबीर बादल के आगे-पीछे चले। सुखबीर बादल ने यात्रा शुरू करने से पहले कुछ लोगों व महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं और उनके कार्ड काट दिए गए। सुखबीर ने आरोप लगाया कि सीएम भगवंत मान दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल के पीछे-पीछे भागते-भागते पंजाब के हालातों सेदूर हो गए हैं। आप सरकार झूठ बोलकर सियासत कर रही है।
आप के कर्ज लेने पर कर रहे वार
सुखबीर बादल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर कर्ज को लेकर वार कर रहे हैं । आप सरकार ने पिछले 20 महीनों में 60 हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया है। इसके साथ ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की हवाई यात्रा और चुनाव अभियान कार्यक्रमों का बोझ पंजाब के खजाने पर डालने जैसे आरोप अकाली दल पहले ही सरकार पर लगाते आई है। इसके साथ-साथ पंजाब की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति,गुरुद्वारे पर पुलिस बल का प्रयोग, फिरौती की घटनाओं, अकाली नेताओं के खिलाफ पुलिस एक्शन आदि मुद्दों को सुखबीर बादल उठा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें