
अमृतसर, 14 फरवरी : भाजपा सीनियर सिटीजन सैल के जिला संयोजक यशपाल शौरी की अध्यक्षता में श्री दुर्ग्याणा क्म्लैक्स में अतोजित कार्यक्रम के दौरान सैल के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद वीर हकीकत राय तथा पुलवामा के शहीदों को अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महासचिव विनोद खन्ना, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मनोहर लाल महाजन, डॉ. राजेश राममूर्ति, विवेक वोहरा (लल्ली वोहरा), विक्रम दन्दोना, सतीश कोहली, रीता कोहली, शाम सुन्दर कपूर, सतपाल डोगरा, आदर्श शर्मा सहित वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। संदीप शर्मा ने सभी प्रबंधो को बखूबी निभाया। ज्ञात रहे कि वीर हकीकत राय को मुस्लिमों द्वारा जबरन धर्मपरिवर्तन करने के लिए मजबूर किया, जिसे बाल वीर हकीकत राय ने अस्वीकार कर दिया, जिस पर तिलमिलाए तत्कालीन मुस्लिमों द्वारा उन्हें घोर यातनाएं देकर शहीद कर दिया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News