
अमृतसर,15 मार्च:आम आदमी पार्टी के अमृतसर से लोकसभा उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीट मिलने का बाद पहले ही दिन अकाली बीजेपी के गठजोड़ पर तंज कसा। कुलदीप धालीवाल आज सीट मिलने के बाद श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए । इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं और सबसे पहले श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे हैं। इसके बाद वह श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ मंदिर में माथा टेका गया हैं। यह सीट जीतकर वह अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को जोली में डाल देंगे। उन्होंने दावा किया कि 92 सीटें जीतने के बाद अब आप ससदों की 13 सीटें भी जीतेगी।
मुद्दों को हल करना भी जरूरी
धालीवाल ने बताया कि पोस्टर लगाकर दीवारें काली करने से कुछ नहीं होता। आज जनता समझदार हो चुकी है। वह सरकारों के काम देखती है। मुद्दों को पहल के आधार पर हल करना उनका उद्देश्य है । वह शहर को इस तरह बना देंगे जब भी कोई व्यक्ति शहर में दाखिल हो तो उसे शर्मिंदगी ना हो।
गठजोड़ को देखने को जरूरत ही नही
इस दौरान अकाली बीजेपी के गठजोड़ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गठजोड़ में देखने लायक कुछ है ही नहीं। सुनील जाखड़ कांग्रेस को बर्बाद करने के बाद अब बीजेपी में आ गए हैं और सुखबीर सिंह बादल के हालात तो सब देख.हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें