डीसी घनश्याम थोरी ने एटीपी खन्ना को दिया प्रशंसा पत्र
अमृतसर,30 अप्रैल:हाई कोर्ट इलाहाबाद लखनऊ बेंच के जज बृज राज सिंह ने नगर निगम अमृतसर एमटीपी विभाग के एटीपी अरुण खन्ना को बढ़िया कारगुजरी का प्रशंसा पत्र जारी किया। जस्टिस बृज राज सिंह अपनी पत्नी के साथ बेतौर स्टेट गेस्ट 14 और 15 अप्रैल, 2024 को अमृतसर आए थे। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की ओर से जस्टिस बृज राज सिंह की यात्रा के दौरान देखभाल करने के लिए नगर निगम अमृतसर एमटीपी विभाग के एटीपी अरुण खन्ना को लाइजन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 2 दिन तक जस्टिस बृज राज सिंह और उनकी धर्मपत्री की यात्रा दौरान एटीपी अरुण खन्ना की कारगुजरी पर जस्टिस बृज राज सिंह ने खन्ना को प्रशंसा पत्र जारी करते हुए कहा कि मेरी यात्रा के दौरान, मैंने पाया कि वे (अरुण खन्ना)समय के पाबंद, ईमानदार और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में मेहनती हैं। उनके पास पर्यवेक्षण के सभी कौशल हैं और वे काम के दबाव को आसानी से संभालते हैं। वे चौबीसों घंटे काम करने के लिए तैयार रहते थे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में समर्पित थे। उनका व्यक्तित्व बेजोड़ है। इसके अलावा, वे एक भरोसेमंद व्यक्ति हैं। मैं उनके जीवन में सफलता की कामना करता हूँ।यह प्रशंसा पत्र अरुण खन्ना की सर्विस बुक में रहेगा। जस्टिस बृज राज सिंह द्वारा जारी किया गया प्रशंसा पत्र आज डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने एटीपी अरुण खन्ना को दिया।
लाइजन अधिकारी की नियुक्ति होने पर पहले पूरी तरह तैयारी की
एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि जस्टिस बृज राज सिंह की बेतौर स्टेट गेस्ट 2 दिन के लिए गुरु नगरी अमृतसर में आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी जस्टिस बृज राज सिंह के साथ बेतौर लाइजन अधिकारी की नियुक्ति होने पर उन्होंने पहले पूरी तरह तैयारी की। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह की ड्यूटी उनके साथ लगी थी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से जस्टिस को रिसीव करने के उपरांत 2 दिन में जहां-जहां उन्होंने जाना था, उन सभी रास्तों और प्वाइंटों पर खुद जाकर पहले से तैयारी की गई थी। उन्होंने बताया कि आज डिप्टी कमिश्नर ने जस्टिस बृज राज सिंह द्वारा जारी किया गया प्रशंसा पत्र उनको मिलने पर बड़ी ही खुशी प्राप्त हुई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें