
अमृतसर,17 जुलाई (राजन): अमृतसर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में पड़ती नौशहरा खुर्द की पंचायत और निवासियों ने आम आदमी पार्टी की लोग हितैषी, विकासशील और ईमानदार नीतियों से प्रभावित होकर अकाली दल और भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और विधानसभा क्षेत्र उत्तरी के आम आदमी पार्टी के इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू ने नौशहरा खुर्द पंचायत के सरपंच, पंच, नंबरदार और गाँव के बुजुर्गों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया।
ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सच्चाई और जनहित की राजनीति को अपनाया

करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंचायत और गांव के सभी निवासियों द्वारा एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सच्चाई और जनहित की राजनीति को अपनाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ दल बदलने का नहीं, बल्कि राजनीतिक सोच में बदलाव का उदाहरण है, जो हमें विश्वास दिलाता है कि अब राजनीति निजी स्वार्थों के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों के कल्याण, उनके प्रति जवाबदेही और ईमानदारी के लिए होगी। उन्होंने नौशहरा खुर्द के सभी साथियों का हार्दिक स्वागत और धन्यवाद किया।
नौशहरा खुर्द की पंचायत का पूर्ण विकास करवाया जाएगा
आम आदमी पार्टी का दामन थामने वालों में सरपंच बुध सिंह, पंचायत मेंबर बिंदर कौर, बलदेव सिंह, मगट्ट कुमार, लखबीर सिंह, चेयरमैन सेवा सिंह गिल, पूर्व पंचायत मेंबर रवि कुमार, विशाखा सिंह, बलविंदर काला और अन्य साथी भी मौजूद रहे। सरपंच बुध सिंह और समूह सदस्यों ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जनहित में दी जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू की कार्यशाली के मध्यनजर नौशहरा खुर्द की पंचायत का पूर्ण विकास करवाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें