Breaking News

एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी को नगर निगम द्वारा दी गई विदाईगी पार्टी, हंसमुख स्वभाव के संदीप रिशी ने बेहतरीन ढंग से नगर निगम की सेवा निभाई : मेयर रिंटू एवं निगम कमिश्नर जग्गी

अमृतसर,6अक्टूबर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा एडिशनल कमिश्नर  संदीप रिशी  (आईएएस) का यहां से तबादला हो जाने से उनको विदाईगी पार्टी दी गई । उनका तबादला  लुधियाना में अतिरिक्त मुख्य प्रशासक (ग्लाडा) के पद पर हुआ है ।


इस अवसर पर मेयर  रिंटू एवं कमिश्नर जग्गी  ने अपने सम्बोधन में कहा कि  हंसमुख स्वभाव के संदीप रिशी , जिन्होंने दो वर्ष पूर्व नगर निगम अमृतसर में एडीशनल कमिश्नर  के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था, गुरु नगरी में सेवा करते हुए आईएएस के रूप में पदोन्नत हुए हैं।  उन्होंने कहा कि संदीप रिशी ने बेहतरीन ढंग से नगर निगम की सेवा निभाई हैं।उन्होंने कहा कि इसके अलावा संदीप रिशी ने कोविड के दौरान शहर के लोगों की बहुत अच्छी तरह से सेवा की और सरकार के सभी सार्वजनिक कार्यों को जमीनी स्तर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया गया।

कोरोना मरीजों की पहचान करने और उनकी सहायता करने का कार्य किया गया। क्वारंटाइन की सुविधा मुहैया कराने, मरीजों की ट्रेसिंग तथा कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते बखूबी कार्य किया गया।  वह नगर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव भी देते रहे हैं और नगर निगम के प्रत्येक विभागों के कार्यों को बेहतर ढंग से करवाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी तथा मुलाजिम संदीप रिशी के बेहतर ढंग से कार्य करने की सराहना करता है। मेयर रिंटू एवं कमिश्नर जग्गी द्वारा संदीप रिशी को उनकी बढ़िया कारगुजारी के चलते सम्मानित किया गया।

गुरु नगरी की सेवा करते सभी ने दिया भरपूर साथ : संदीप रिशी

संदीप रिशी ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर की सेवा करते सभी ने भरपूर साथ दिया। उन्होंने कहा कि एक टीम वर्क की तरह कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कार्य करके जमीनी स्तर पर लोगों से सीधा तालमेल रहने से काफी कुछ सीखने को मिलता है।

इस अवसर पर निगम सीवरेज वाटर सप्लाई सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना ,  निगरान इंजीनियर सिविल  दुपिंदर संधू, संदीप सिंह, सेक्टरी  विशाल वधावन, सेक्टरी सुशांत भाटिया  एम.टी.पी.  नरिंदर शर्मा, सेक्टरी  दलजीत सिंह, एक्स ई एन  सुनील महाजन, अश्विनी कुमार, एसएस मल्ली, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौरभ चावला, डॉ. योगेश अरोड़ा, सुपरीटेंडेंट आशीष कुमार, सतपाल, दविंदर सिंह बब्बर, हरबंस लाल, एसडीओ महेश ग्रोवर  आदि भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने  केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी

विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *