Breaking News

प्रदेश सरकार 147 करोड़ रुपए के साथ फोकल प्वाइंटों का करेगी विकास : ओपी सोनी

उद्योगों को बिजली के फिक्स चार्जों और इंस्टीच्यूशनल टैक्स में दी बड़ी राहत
उद्योगों को भेजे गए बिजली के नोटिस होंगे रद्द

ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन के नुमायंदों के साथ बातचीत करते हुए

अमृतसर,12 नवंबर(राजन): प्रदेश सरकार उद्योगों विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और सरकार ने बिजली और इंस्टीच्यूशनल टैक्स में उद्योगों को बड़ी राहत दी है, जिस अधीन बिजली के फिक्स चार्जों में 50 प्रतिशत कटौती की गई है और इंस्टीच्यूशनल टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया गया है।
इन शब्दों का प्रगटावा ओपी सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब ने आज अपने निवास स्थान में फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन के नुमायंदों के साथ बातचीत दौरान किया। सोनी ने कहा उद्योगों का पंजाब के विकास में अहम योगदान है और यह पंजाब की आर्थिकता की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर के पुराने फोकल प्वाइंट का पूरा विकास करवाया जायेगा और उद्योगपतियों को कोई भी मुश्किल नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य भर में फोकल प्वाइंटों के सुधार के लिए 147 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब सः चरणजीत सिंह चन्नी ने उद्योगों की और जाते रास्ते भी 6 कर्मों से घटा कर 4 कर्म कर दिए हैं और उद्योगपतियों की बड़ी देर से लटकटी आ रही इस माँग को भी पूरा कर दिया है। उन्होंने बातचीत करते हुये बताया कि वैट के टैक्सों में भी काफ़ी राहत दी गई है।
फोकल प्वाइंट के प्रधान  सन्दीप खोसला ने सोनी के ध्यान में लाया कि कोरोना महामारी के दौरान बिजली विभाग की तरफ से बिना उद्यमियों को सूचित किये उद्योगों के लिए कट लगा दिए गए थे और सूचना न होने की सूरत में उद्यमियों की तरफ से अपने उद्योग चलाए गए थे, जिस पर कार्यवाही करते हुये बिजली विभाग ने उनको नोटिस दे दिए हैं। उपमुख्यमंत्री सोनी ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि बिजली विभाग की तरफ से भेजे गए नोटिस रद्द होंगे और इस सम्बन्धी उनकी तरफ से चेयरमैन के साथ बात भी कर ली गई है।
सोनी ने बताया कि हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और सरकार की तरफ से बिजली, पैट्रोल, डीज़ल, बसेरा स्कीम के अंतर्गत झुग्गी झौंपड़ियों वालों को मालिकाना हक और रेत की कीमतों में भी कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट सस्ती करके लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि 36 हज़ार मुलाजिमों को भी पक्का किया जा रहा है। श्री सोनी ने कहा कि हमने जो वायदे किये थे, वह पूरे किये हैं और 2022 में भी कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।
इस मौके पर फोकल प्वाइंट वैलफेयर के नुमायंदों की तरफ से सोनी का धन्यवाद करते हुये कहा कि आपकी वजह से ही उद्योगों को राहत संभव हो सकी है और आपने हर समय हमारा हाथ थामा है। इस मौके पर स. चरणजीत शर्मा जनरल सचिव, सुभाष अरोड़ा जनरल सचिव,  नवल गुप्ता सीनियर उप प्रधान, राजन चोपड़ा सलाहकार,  राजन महेरा, स. भुपिन्दर खोसला पैटर्न के अलावा बड़ी संख्या में फोकल प्वाइंट एसोसिएशन के नुमायंदे उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *