शहर के नए तथा बंद पड़े ट्यूबवेलो दोबारा लगेंगे, पांचो विस क्षेत्रों में एलइडी स्ट्रीट लाइट, सीसी, इंटरलॉकिंग टाइलों के विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी
बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए मशीनरी खरीद को मिलेगी मंजूरी

अमृतसर,17 दिसंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में कल 18 दिसंबर बाद दोपहर 3 बजे नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों पर मुहर लगेगी। पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता ( इलेक्शन कोड ) लागू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग के उपरांत जल्द वर्क आर्डर भी जारी किए जाएंगे। कल होने जा रही मीटिंग के एजेंडा में 100 से अधिक प्रस्ताव डाले गए हैं। इसमें लगभग 2 करोड रुपयों की लागत से शहर में 16 आधुनिकतम ट्रैफिक सिग्नल लाइटिंग लगने का प्रस्ताव शामिल है। इन ट्रैफिक सिग्नल लाइटों में सेंसर लगे होंगे जो ट्रैफिक के हिसाब से ऑटोमेटिक ग्रीनलाइट देंगे तथा साथ में डाउन टाइमर वॉच भी लगी होगी। अगर इन लाइटों में कोई खराबी आएगी तो निगम या मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कार्यालय में लगे कंप्यूटर में तुरंत दर्ज हो जाएगी कि क्या खराबी आई है? जिसे ठीक किया जा सकेगा।
5 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी लाइटों लगाने को भी मिलेगी मंजूरी
मीटिंग में शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी लाइटों को लगाने के करोड़ों रुपयों के प्रस्ताव भी शामिल है। जिसमें पंजाब अर्बन अनवारमेंट के तहत विधायकों को मिले फंड के तहत टेंडरिंग प्रक्रिया के उपरांत लाइटे खरीदने के प्रस्ताव शामिल है।
नए तथा बंद पड़े ट्यूबवेल होंगे शुरू
एजेंडे में शहर की वार्डों में नए तथा बंद पड़े ट्यूबवेलो के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने से वर्क आर्डर जारी होने के उपरांत ट्यूबवेल लगाने के कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा शहर की सड़कों, गलियों तथा बजारों को सी सी तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने के विकास कार्य भी शामिल है। एजेंडे में अधिकांश कार्य पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अधिक हैं। इसके साथ साथ बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए मशीनरी खरीदने के लिए प्रस्ताव शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News