अमृतसर, 24 दिसंबर (राजन):गुरुनगरी मे ट्रैफिक व उसकी व्यवस्था की बद से बदतर हो चुकी स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यश सुरेश महाजन ने कहा कि पुलिस व प्रशासन शहर के यातायात को सुचारू ढंग से चलाने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है, जिसका खमियाज़ा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। रोज़ाना शहर के हर बाज़ार में जाम लगा रहता है और पुलिस भी इस जाम को खुलवाने की आँखें मूंद कर बैठी रहती है। लगता है अमृतसर का जिला प्रशासन शहर में किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है।
सुरेश महाजन ने कहा कि शहर के ट्रैफिक जाम की व्यवस्था ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हर दिन लगने वाला जाम न सिर्फ लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, बल्कि व्यापार की दृष्टि से भी यह जाम अर्थ-व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। बाजार में अतिक्रमण की बढ़ती जद का आलम यह है कि प्रमुख बाज़ारों व चौराहों से लेकर चौड़ी सड़कों और गलियों तक में जाम की भीषण स्थिति रोज़ाना बनी रहती है। त्योहारी सीजन में यह जाम और भी विकराल हो जाता है जिससे लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण, फूटपाथ पर सजी दुकानें पैदल चलने वालों के लिए बेहद प्रेशासनी का सबब बनी हुई हैं। ट्रैफिक सिस्टम की बिगड़ी चाल ने लोगों को बाजार जाने से रोक दिया है। ट्रैफिक की समस्या में स्वास्थ्य सेवाएँ भी चरमरा जाती हैं। मरीज एम्बुलेंसों में जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंगती। पुलिस वाले सारा दिन सड़कों पर एक तरफ बैठ कर तमाशा देखते रहते हैं।
सुरेश महाजन ने कहाकि किसी वी.आई.पी. के आने पर पुलिस बिना कुछ सोचे-समझे और बिना किसी ट्रैफिक प्लान के बैठी रहती है। शहर के अंदरूनी बाज़ारों में ट्रैफिक की हालत तो और भी बदतर है। महाजन ने कहा कि पिछले लम्बे समय से शहर में कोई अतिक्रमण विरोधी अभियान नहीं चलाया गया और न ही इसके लिए कोई पहल हुई, यही कारण है कि ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारीयों से मांग की कि महानगर की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएँ, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।