अमृतसर,13 जुलाई (राजन): नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने आज कहा कि पहल के आधार पर लोगों की शिकायतों का निपटारा और लंबित पड़े विकास के प्रयासों को शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि समूह विभागीय अधिकारियों के साथ आज पहली मीटिंग करके आदेश दिए गए हैं कि उनके विभागों की जितनी जितनी भी लोगों की शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं, उनका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक वीरवार को नगर निगम के मीटिंग हॉल में सुबह 11:00 बजे से लगातार जनता का दरबार लगाया जाएगा। वहां पर ही लोगों की शिकायतों को सुना भी जाएगा और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से शिकायतों का निपटारा करवाने के लिए समय अवधि भी मांगी जाएगी। अगर निर्धारित की गई समय अवधि के भीतर अधिकारी शिकायतों का निपटारा ना कर पाए तो अधिकारी के विरुद्ध भी नियम अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। कुमार सौरभ राज ने कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बकाया पड़े विकास के प्रोजेक्टो को आने वाले दिनों में शुरू करवाया जाएगा। चल रहे विकास कार्य को समय अवधि के भीतर पूरा भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर वर्ल्ड बैंक के सहयोग से चल रहे नहरी पानी प्रोजेक्ट को विशेष गति दी जाएगी ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल 24×7 घंटे उपलब्ध हो सके। इस वक्त जमीन का पानी कॉफी नीचे जा चुका है।
कॉलोनिया होंगी रेगुलर
कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि महानगर में जितनी भी अवैध कॉलोनियां चल रही हैं, उनमें से नियम अनुसार जो कॉलोनिया रेगुलर हो सकती हैं उनको रेगुलराइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन जिन कॉलोनाइजर ने कॉलोनिया अप्रूव करने के लिए नगर निगम को अप्रूवल भेजी हुई है, जल्द कॉलोनियों को अप्रूव करने वाली कमेटी की मीटिंग करके रेगुलाइज कर दिया जाएगा और जिन कॉलोनाइजरो ने नगर निगम को अभी तक अप्रूव करने के लिए अप्लाई नहीं किया गया है, उनसे भी अप्लाई करवाया जाएगा। अन्यथा नियम कानून के अनुसार उनके विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
निगम का रेवेन्यू बढ़ाएंगे
कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पहले से की गई एजेंसियों के सर्वे देखे जाएंगे। प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वाले यूनिट बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर जिन जिन यूनिटो की स्क्रुटनी चल रही है, उनके निर्णय सुना कर बनता टैक्स एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह से नगर निगम की आमदनी वाले एमटीपी विभाग,लैंड विभाग, विज्ञापन विभाग, वॉटर सप्लाई सीवरेज बिल, लाइसेंस विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करके रेवेन्यू बढ़ाने की रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी।
2 महीनों के भीतर सुधार आएगा
कमिश्नर कुमार सौरव राज ने कहा कि अभी उन्होंने नगर निगम के प्रत्येक विभाग के के साथ अलग-अलग मीटिंग करनी है। आज तो पहला दिन है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का चल रहा कामकाज को देखकर जहां-जहां भी कामकाज में कोई दिक्कत आ रही है, उसे हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को आ रही परेशानी को हल करवाने और आने वाले 2 महीनों के भीतर सिस्टम को पूरी तरह से सुधार दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें