
अमृतसर, 14 जुलाई (राजन): पंजाब सफाई सेवक एंड सीवरेज यूनियन के महासचिव आशु नाहर को जोन नंबर 6 के प्रधान अशोक हंस और उनकी टीम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोन के एसडीओ हरिंदर सिंह, जेई रमन कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यशपाल, ऑटो वर्कशॉप यूनियन के चेयरमैन राज कुमार राजू, सुपरवाइजर दीपक सभरवाल , सचिव राज कल्याण, सचिव साजन खोसला व अन्य पदाधिकारी शामिल थे। आशु नाहर ने कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज तथा निगम ज्वाइंट कमिश्नर दीप जोत कौर के मार्गदर्शक के तौर पर शहर की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेयर,कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा उनको पूरा पूरा आश्वासन दिया गया है कि मुलाजिमों को आ रही समूह समस्याएं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। आशु नाहर ने कहा कि कल शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में पंजाब सफाई सेवक एंड सीवरेज यूनियन के प्रधान रमेश कुमार , अन्य पदाधिकारी तथा पंजाब के प्रत्येक जिलों के पदाधिकारी का एक विशाल समागम रखा गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू शामिल होंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News