
अमृतसर,10 जनवरी:पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह की सस्पेंशन अवधि को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, मनिंदर सिंह की बहाली कर दी गई है। मनिंदर सिंह 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सस्पेंशन के समय वे अमृतसर देहाती के एसएसपी के पद पर तैनात थे।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग की ओर से 15 नवंबर 2025 को जारी किए गए सस्पेंशन आदेश को अब पंजाब के राज्यपाल ने ऑल इंडिया सर्विसेज (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3(7)(c) के तहत वापस ले लिया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आईपीएस अधिकारी की नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। बहाली के इस फैसले को प्रशासनिक हलकों में अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार मनिंदर सिंह को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News