ड्रोन के माध्यम से पाक से फेंकी गई थी हेरोइन

अमृतसर,16 अगस्त (राजन): भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन पार लगाने का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सप्लायर को घरिडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर दो किलो हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तरनतारन स्थित सराय अमानत खां के गांव नौशहरा निवासी सुखदेव सिंह और ताजवीर सिंह हेरोइन सप्लाई करने जा रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी दौरान कब्जे से दो किलो हेरोइन, बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल और सात सौ रुपये बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।घटना के दौरान ताजबीर सिंह पुलिस टीम को गच्चा देकर भाग गया। जबकि सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि उक्त खेप कुछ दिन पहले ड्रोन के मार्फत पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय क्षेत्र में गिराई थी। अब उन्हें संदेश मिला था कि उक्त हेरोइन की खेप अमृतसर में किसी तस्कर के सुपुर्द करनी है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News