
अमृतसर,17अगस्त (राजन): शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति द्वारा बुधवार को मदनलाल ढींगरा का बलिदान दिवस टाउन हाल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, विधायक डा. अजय गुप्ता व मेयर कर्मजीत सिंह रिटू सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने बलिदानी ढींगरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की। प्रो. चावला ने कहा कि शहीद ढींगरा ने लंदन में ऐसी अलख जगाई जिससे स्वतंत्रता की लौ प्रज्ज्वलित हो गई। लंदन में भारतीय छात्रों को अपमानित करने वाले कर्जन वाइली नामक अंग्रेज अधिकारी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले मदनलाल ढींगरा का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा।प्रो. चावला ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि इस बार पंजाब सरकार ने इस राष्ट्रीय शहीद का बलिदान दिवस नहीं मनाया। वर्ष 2009 में उन्होंने ढींगरा के बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह करवाने की शुरूआत की थी। इसके बाद यह क्रम जारी रहा, पर इस बार सरकार ने आयोजन न करके शहीद का अपमान किया कार्यक्रम में रानी झांसी सोसाइटी के अध्यक्ष पवन कुंदरा, माला चावला, श्री दुग्र्याणा कमेटी के वित्त सचिव विमल अरोड़ा, सहसचिव धर्मपाल, विपिन, टीनू राजपूत, राजेश शर्मा, संतोष सरीन, मुरली मनोहर चावला, पीके गोयल, ज्योति खन्ना, राजपाल, प्रिसिपल अजय बेरी, अंजू, मोनिका, अनिल पाठक, सीमा, ज्योति आदि मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर