
अमृतसर, 18 अगस्त (राजन): नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में वैक्सीन डोज कैंप लगाया गया। निगम स्वास्थ्य विभाग की सहायक मेडिकल अफसर डॉ रमा की देखरेख में कैंप में निगम अधिकारियों और मुलाजिमों को 30 बूस्टर डोज दी गई। कैंप में सेहत विभाग के फार्मेसिस्ट गुरमीत सिंह और उनकी टीम ने निगम के पुलिस विंग और अन्य विभागीय मुलाजिमों को बूस्टर दी ।

डॉ रमा ने बताया कि ढाब खटीका जनाना अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन डोज दी जाती है। इसी तरह से आवश्यकता अनुसार नगर निगम कार वाले और निगम के जोनो में वैक्सीन डोज कैंप लगाए जाते रहते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर