
अमृतसर, 24 दिसंबर(राजन):गांव के लोगों को साफ पानी देने के मकसद से लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं ताकि उन्हें साफ पीने का पानी मिल सके और इसी मकसद के तहत गांव के इलाकों में साफ पीने का पानी देने, गंदे पानी की निकासी, थापर मॉडल के हिसाब से गांवों की सफाई वगैरह के साथ-साथ दूसरे काम भी तेजी से चल रहे हैं।
इस बारे में जल जीवन मिशन के तहत एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (रूरल डेवलपमेंट) परमजीत कौर ने अलग-अलग ब्लॉक के ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर और अलग-अलग डिपार्टमेंट के ऑफिसर, कर्मचारियों और C.N. के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि अलग-अलग गांवों में ग्राउंडवाटर का लेवल बढ़ाने के लिए रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाए गए हैं ताकि पानी को ठीक से मेंटेन किया जा सके। उन्होंने कहा कि पानी ही जीवन है और पानी का सही इस्तेमाल करना हम सबका फर्ज है।
अमृतसर के 257 गांवों को आर्सेनिक-फ्री साफ पानी दिया जाएगा
इस मौके पर, अमृतसर के सब डिविजनल इंजीनियर कम नोडल ऑफिसर, सिमरनदीप सिंह ने मीटिंग में शामिल होकर सेंटर से आए चीफ गेस्ट, GEM के डिप्टी CEO भारत भूषण वर्मा और सेंट्रल नोडल ऑफिसर्स के साइंटिस्ट शशिकांत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सिमरनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि CNO को अमृतसर जिले में जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स द्वारा किए गए कामों के बारे में साफ-साफ बताया गया और मौके पर चल रहे प्रोजेक्ट्स का टूर भी कराया गया।ग्राउंडवाटर लेवल बढ़ाने के लिए अलग-अलग गांवों में रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाए गए हैं और वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट कैनाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मेगा प्रोजेक्ट्स लगा रहा है ताकि अमृतसर के 257 गांवों को आर्सेनिक-फ्री साफ पानी दिया जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News