नगर निगम ने काटे चालान

अमृतसर,20अगस्त (राजन): नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत लगातार बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो पर दबिश दे रही है। इसी श्रंखला के तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपने साथ चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश मरवाह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, श्याम सिंह, रविंद्र कुमार को साथ लेकर छेहरटा क्षेत्र में स्थित ‘ भरावां दा ढाबा ‘ मे दबिश दी।

पहले टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ढाबा के सभी मंजिलों की जांच की गई। 1 जुलाई से केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद ढाबे में से भारी भरकम सिंगल यूज प्लास्टिक देखकर पूरी टीम हैरान हो गई। टीम को वहां से लगभग डेढ़ क्विंटल से भी अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें ग्लास, प्लेटें, अलग-अलग पैकिंग लिफाफे, थर्माकोल कटोरिया, स्ट्रा, बड़े-बड़े प्लास्टिक के लिफाफे तथा अन्य प्लास्टिक का समान पाया गया। टीम द्वारा प्लास्टिक का सामान जब्त कर के चालान काट दिया गया।
ढाबे में गंदगी की भरमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद करने के उपरांत ढाबे की रसोई की जांच की गई। जांच दौरान रसोई में भी भारी भरकम गंदगी पाई गई। बर्तन धोने की भी ठीक व्यवस्था नहीं हुई हुई थी। इसके अलावा भोजन रखने वाली जगह पर कॉकरोच भी पाए गए। टीम द्वारा गंदगी फैलाने के भी ढाबे के चालान काटे गए । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने कहा कि इसी तरह से शहर के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स और ढाबों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News