
अमृतसर,6 सितंबर (राजन):बॉर्डर पार से हो रही हथियारों व नशे की तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस के एडीजीपी अर्पित शुक्ला और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के आईजी आसिफ तलाल के बीच बैठक हुई। इस दौरान पंजाब पुलिस बॉर्डर जोन के आईजी मोनीश चावला और एसएसपी ग्रामीण स्वप्न शर्मा भी मौजूद थे। दोनो पक्षों ने बॉर्डर पर आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर बातचीत की है। एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि दोनों फोर्सेस ने तालमेल करके बीते दिनों बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, लेकिन बीते कुछ समय से ड्रोन बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। ड्रोन से पाकिस्तान बैठे तस्करों व आतंकियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन वे बिना किसी रिस्क के हथियार व नशा बॉर्डर के इस पार भेजने में सफल हो जाते हैं। बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें नई तकनीकों का प्रयोग करके आने वाले समय में ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी।
बॉर्डर पर नहीं हो रही माइनिंग
अर्पित शुक्ला ने स्पष्ट बताया कि बीते दिनों बॉर्डर पर माइनिंग की बातें होती रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बॉर्डर पर इल्लीगल माइनिंग को रोकने के लिए पुलिस व बीएसएफ दोनों ही सतर्क है। अर्पित
शुक्ला ने बॉर्डर पर किसी भी तरह की माइनिंग से इनकार कर दिया।
महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस लाइन में हुई बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उनके अनुसार गोपनियता के चलते वे अधिकतर फैसलों के बारे में जानकारी नहीं दे सकते। लेकिन बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच कोआर्डिनेशन के चलते घुसपैठ काफी कम हुई है। 2016 में तो
पाक आतंकी भारत आ गए थे और पठानकोट एयरबेस व दीना नगर हमला हुआ था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG