अमृतसर,19 सितंबर(राजन):अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी की तस्करी को बेनकाब करते हुए चैकिंग के दौरान दुबई जाने वाले एक पैसेंजर से लगभग 8 लाख यूएस डॉलर जब्त किए हैं।पैसेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जानकारी के अनुसार अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए सुबह 3.30 बजे के करीब फ्लाइट रवाना होनी थी। सभी पैसेंजर्स का चैक इन करवाया जा रहा था। इसी दौरान सामान के एक्स-रे के दौरान कस्टम विभाग को एक बैग पर शक हुआ। जब बैग की फिजिकल चैकिंग की गई तो उसके नीचेअलग पॉकेट बनी मिली, जिसमें पैसे छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए डॉलर की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें