अमृतसर,19 सितंबर (राजन): गत रात में एक क्लब के अंदर दो गुटों में जम कर झगड़ा होने के पहले गोली-गलोच से शुरू हुआ। इस दौरान हाथापाई के बीच एक गुट ने गोली चला दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना एयरपोर्ट की पुलिस ने क्लब के अंदर से डीवीआर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अमृतसर की एयरपोर्ट रोड पर स्थित क्लब हाऊस में रात पार्टी चल रही थी। पार्टी में डांस-गाना भी चल रहा था और सभी शराब के नशे में झूम भी रहे थे। इसी दौरान दो गुट शराब के नशे में झूम रहे थे। इसी.दौरान एक दूसरे से टकराने के बाद दोनों के बीचगाली-गलोच शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट एक दूसरे से हाथापाई भी हो गए। महिलाएं भी इस बीच धक्का मुक्की का शिकार हुईं । क्लबके बाउंसरों ने भी बीच-बचाव का काफी प्रयास किया। लेकिन एक गुट ने इस दौरान गोली चला दी। जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई । झगड़े की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना एयरपोर्ट के मुखी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्लब हाऊस में लगा डीवीआर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। फुटेजके आधार पर जो भी दोषी पाया गया, उसकेखिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें