
अमृतसर,23 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा अगस्त माह में ही समूह नगर निगम के अधिकारियों को विकास कार्यों के एस्टीमेट और बिल आईएचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन बनाने के आदेश जारी किए हुए हैं। इस संबंध में नगर निगम अमृतसर के एसडीओ कर्म कुमार द्वारा 25 अगस्त को चंडीगढ़ से मास्टर ट्रेनिंग लेकर भी आए हुए हैं। इसके बावजूद भी अभी तक निगम में ऑनलाइन एस्टीमेट और बिल नहीं बन रहे थे। जिस पर आज निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा खुद निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों का कैंप लगाकर आईएचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन एस्टीमेट और बिल बनाने की ट्रेनिंग दी गई। कैंप में निगम के समूह एक्सियन, समूह एसडीओज तथा समूह शामिल हुए।

ऑनलाइन बनेंगे एस्टीमेट
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि कैंप लगाकर समूह अधिकारियों को अब ट्रेनिंग दे दी गई है। अब नगर निगम में विकास कार्यों के एस्टीमेट और भुगतान करने के बिल आईएचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन बनेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News