
अमृतसर,11अक्टूबर (राजन):विधानसभा हलका सन्नौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ अकाल तख्त को शिकायत दी गई। विधायक की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने श्री अकाल तख्त साहिब का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने पठानमाजरा के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।गौरतलब है कि गुरप्रीत कौर का उनके विधायक पति के साथ बीते दो महीनों से विवाद चल रहा है। हरमीत सिंह पठानमाजरा ने गुरप्रीत कौर केसाथ दूसरा विवाह किया था, लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही उनका गृहस्थ जीवन डगमगाने लगा। अगस्त महीने में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।पहले गुरप्रीत कौर ने और विधायक हरमीत सिंह ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें की। अब विधायक की पत्नी गुरप्रीत कौर श्री अकाल तख्त साहिब भी पहुंची हैं। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पी ए को शिकायत दी है और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिख मर्यादा के खिलाफ लगाया शादी का आरोप
गुरप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि विधायक पठानमाजरा ने बीते साल 14 अगस्त को उसके साथ शादी की थी, लेकिन उसने शादी के समय व अभी तक अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है। यह सिख मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने पुलिस पर विधायक पति के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
वायरल वीडियो के बाद शुरू हुआ विवाद
विधायक हरमीत सिंह पर गुरप्रीत कौर ने मारपीट के आरोप लगाए। इसी बीच दोनों का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विधायक ने यह वीडियो गुरप्रीत कौर की तरफ से वायरल करने के आरोप लगाए। वहीं पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकियां मिलने की बात भी कही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News