
अमृतसर,17अक्टूबर(राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज वल्ला सब्जी मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ने के लिए दस्तक दी। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंडी के स्टालों से लगभग 39 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद करके चालान काटे गए। छापामारी के दौरान मंडी में भीड़ भाड़ होने से कुछ स्टालो वालों ने मौके पर ही वहां से सिंगल यूज प्लास्टिक गायब कर दिया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मौके पर ही वल्ला मंडी इंचार्ज को बुलाकर दिशा निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा बेन की गई सिंगल यूज प्लास्टिक यहां पर खुलेआम उपयोग हो रहा है। इस पर पहले मंडी इंचार्ज को ही कार्रवाई करके इसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि वल्ला मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच के लिए नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीमें आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी। इसके लिए टीम पुलिस सिक्योरिटी के साथ कार्य करेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें