अमृतसर,22 नवंबर (राजन): महानगर में इस वक्त बिना नक्शा मंजूर करवाए अवैध तौर पर बन रहे होटलों और कमर्शियल अदारो की भरमार हो गई है। बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रही बिल्डिंगों के कारण नगर निगम को करोड़ों रुपयों की हानि हो रही है।आज निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह,एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपीज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, निगम मेडिकल अधिकारी, निगम सचिव , सुपरीटेंडेंट के साथ फील्ड में उतरे। गत रात्रि भी निगम कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर के साथ घाला वाला चौक में भी जांच करने के लिए गए थे।कमिश्नर ने आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रानी का बाग और इसके आसपास के क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान इन क्षेत्रों में बन रही बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि जल्द इसकी वेरिफिकेशन की जाए अगर नक्शा मंजूर नहीं तो इन बिल्डिंगों को सील किया जाए। निगम कमिश्नर ने सख्त तौर पर कहा है कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएंगे।
निगम कमिश्नर ने जारी किए आदेश
गत रात्रि और आज फील्ड में उतर कर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने विशेषकर एमटीपी विभाग को सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में जितनी भी अवैध तौर पर बिल्डिंग बन रही हैं उन सभी पर क्या क्या कार्रवाई की गई है, उन सभी की 15 दिनों के भीतर मुझे रिपोर्ट भेजें। कुमार सौरभ राज ने कहा है कि पिछले 1 वर्षों के भीतर एमटीपी विभाग को जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई है उन -उन शिकायतों पर विभाग ने क्या-क्या कार्रवाई की है उसकी रिपोर्ट मुझे 10 दिनों के भीतर पेश की जाए। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि एमटीपी विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना मंजूरी लिए स्टेशन ना छोड़े। एमटीपी वार्ड बंदी सर्वे की सुपरविजन करें और इसके साथ साथ अपने विभाग के कार्यों का भी निपटारा करें।
घाला माला चौक में निर्माणाधीन बिल्डिंग की रिपोर्ट मांगी
निगम कमिश्नर ने गत रात्रि ज्वाइंट कमिश्नर के साथ घाला माला चौक में निर्माणाधीन बिल्डिंग की भी रिपोर्ट एमटीपी से मांगी है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग निर्माणकर्ता द्वारा जमीन को भी खोद दिया गया है। अगर नक्शा मंजूर नहीं है तो निर्माणकर्ता के विरुद्ध बनती सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी जांच निगरान इंजीनियर सिविल दीपेंद्र सिंह संधू को भी करने के लिए कहा है।
रानी का बाग क्षेत्र में 18 निर्माणाधीन बिल्डिंगों की रिपोर्ट मांगी
निगम कमिश्नर ने आज के निरीक्षण के उपरांत रानी का बाग क्षेत्र में 18 निर्माणाधीन बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगो की एमटीपी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने इन बिल्डिंगों के स्थान और नाम भी लिखे है।
हरकत में आया एमटीपी विभाग 5 निर्माणाधीन होटल और 4 दुकानों को किया सील
निगम कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा फील्ड में उतरने पर और एमटीपी विभाग को नोटिस जारी करने पर एमटीपी विभाग हरकत में आ गया है। आज एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा ने अपनी टीम के साथ जलियांवाला बाग के एक तरफ बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन तीन बड़े-बड़े होटलों को सील कर दिया गया।
इसी तरह से एटीपी प्रदीप सहगल, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल ने अपनी टीम के साथ जलियांवाला बाग के साथ पुरानी लकड़मंडी क्षेत्र में निर्माणाधीन दो होटलों को सील कर दिया गया। निर्माण कर्ताओं द्वारा सीलिंग को रोकने के लिए अपने दरवाजों और शटर से हुक तोड़ दिए गए थे। किंतु सील करने वाली टीमों ने अपने साथ वेल्डिंग मशीन लेकर वेल्डिंग करके सील किए गए।
इसी तरह रानी का बाग क्षेत्र में एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर ने अपनी टीम के साथ 4 निर्माणाधीन दुकानों को सील कर दिया।निगम कमिश्नर के सख्त आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों को सील करने के लिए दस्ते तैयार कर लिए हैं। कल सुबह से सीलिंग अभियान में तेजी आ जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें