
अमृतसर,24 फरवरी (राजन): शहरवासियों से पूरी तरह से जुड़ा हुआ नगर निगम लावारिस हो गया है।

लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए और निगम संबंधी अपने टैक्स जमा करवाने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही निगम कार्यालयों में आना पड़ता है।

किंतु निगम कार्यालय पूरी तरह से सूना दिखे तो शहर वासियों पर इसका क्या असर दिखेगा ? पिछले कई दिनों से ऐसा ही हो रहा है।

पिछले कई दिनों से अक्सर ऐसा ही सुनने में आ रहा है निगम कार्यालयों में अपना काम करवाने आ रहे हैं लोग खाली पड़े कार्यालयों के चक्कर लगाकर बेरंग वापस लौट रहे हैं।

विशेषकर नगर निगम से रिटायर हुए अधिकारी और मुलाजिम अपना काम नहीं करवा पा रहे।इसका मुख्य कारण 24 जनवरी को नगर निगम हाउस का कार्यकाल पूरा हो जाना भी है। नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर , डिप्टी मेयर, नगर निगम सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद सहित कुल 85 पार्षद है। पार्षदों का सुबह 9 बजे से ही आना-जाना शुरू हो जाता था। जिस कारण अधिकारी सुबह 9:00 बजे अपने अपने कार्यालय में पहुंच जाते थे। हाउस का कार्यकाल पूरा हो जाने के उपरांत नगर निगम लावारिस लग रहा है।
सुबह 9.15 बजे ज्वाइंट कमिश्नर ने सभी कार्यालयों की हाजिरी जांच की

आज सुबह 9.15 बजे नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशों पर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा नगर निगम के सभी विभागों की हाजिरी की जांच की। जांच दौरान सभी विभागों के लगभग सभी अधिकारी गैरहाजिर पाए गए।

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया हाजिरी की जांच में नगर निगम के एमटीपी विभाग, सीएफसी सेंटर, लाइसेंस ब्रांच, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, डीसीएफए, अकाउंट ब्रांच,सीवरेज व वाटर सप्लाई विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, लैंड विभाग, विज्ञापन विभाग, आरटीआई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल विंग, ओ एंड एम विभाग, इलेक्शन सेल, पेंशन सेल, जरनल ब्रांच में लगभग सभी अधिकारी और मुलाजिम गैरहाजिर पाए गए। कुछ विभाग तो पूरी तरह से खाली मिले।

कुछ विभागों में मामूली से अधिकारी और मुलाजिम उपस्थित थे।
गैरहाजिर होने पर मचा हड़कंप

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा सुबह 9.15 बजे से शुरू की गई हाजिरी की जांच से नगर निगम के गलियारे में हड़कंप मच गया। सुबह 9.25 बजे जब ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा नगर निगम अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में गैरहाजिर रहने की तस्वीरें डाली गई।

तब ही फील्ड में कार्य कर रहे निगम इंजीनियरिंग विंग और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा फील्ड में होने की तस्वीरें ज्वाइंट कमिश्नर को व्हाट्सएप करनी शुरू कर दी गई और बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कार्य करवाने के लिए फील्ड में है।

सभी एचओडी को नोटिस जारी

निगम कमिश्नर के निर्देशों पर ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा नगर निगम के सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) को शो कॉज नोटिस जारी कर दिए हैं।

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया सभी एचओडी को नोटिस में कहा गया है, आपकी कार्यशैली में लापरवाही बरते जाने का जवाब दें।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से हाजिरी की जांच चलती रहेगी।

लगातार दो बार गैर हाजिर पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी को चार्ज शीट किया जाएगा।

बायोमैट्रिक मशीनें लगेगी
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि सुबह हाजिरी की जांच में इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का गैरहाजिर रहना बहुत ही गंभीरता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोताही आगे से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय में हाजरी के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लगवाने जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर