Breaking News

सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में शामिल 2 गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की जेल में हुए गैंगवार में मौत, एक गंभीर घायल

मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की फाइल फोटो

अमृतसर,26 फरवरी (राजन):पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में शामिल 2 गैंगस्टरजेल में हुए गैंगवार में मारे गए हैं। पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में रविवार को गैंगस्टरो के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। एक अन्य गैंगस्टर केशव की हालत गंभीर है। केशव को गंभीर अवस्था में अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के सिर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीन घायलों में दो की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में जेल में बंद था । वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष में तीन से चार दूसरे कैदियों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

मूसेवाला मर्डर में स्टैंडबाय शूटर था मनदीप तूफान

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन मनदीप तूफान भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरिया के खास मंदीप तूफान के अलावा मनी रईया को स्टैंडबाय पर रखा था। इन्हें जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत मन्नू को कवर देने के लिए कहा गया था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मनदीप तूफान का नाम सामने आया था।

लुधियाना में भी है मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया पर लुधियाना में भी पुलिस ने कुछ समय पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। दोनों ही गैंगस्टर पहले गिरफ्तार हो चुके संदीप काहलों के काफी नजदीकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर मनदीप सिंह
तूफान और मनी रईया ने 10 दिनों तक उसके घर की रेकी की थी। रेकी कर वे सारी जानकारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को देते थे और वहीं से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का सारी साजिश चलती थी।

वारदात के बाद हो गए थे अंडरग्राउंड

वारदात के बाद ये दोनों आरोपी लुधियाना के संदीप के साथ अंडरग्राउंड हो चुके थे। संदीप ने दोनों ही आरोपियों को लुधियाना में अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह दे कई दिनों तक यहां पर रखा। कुछ दिन लुधियाना में रहने के बाद दोनों गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान मनी लुधियाना से चले गए थे जबकि उसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया था।

बठिंडा के पैट्रोल पंप पर सीसीटीवी में नजर आया था तूफान

यहीं से आरोपियों को संदीप ने अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर की फॉर्च्यूनर में हथियार देकर बठिंडा मूसेवाला की हत्या के लिए भेजा था।बठिंडा के एक पैट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज में दोनों के नजर आने पर ही मामला साफ हो गया कि आरोपियों को सतबीर ही बठिंडा तक लेकर गया।संदीप ने मानसा में 3 शूटर भेजे थे। इन शूटरों में मनी रइया, तूफान के नाम तो पुलिस को संदीप ने बता दिए, जो भगोड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। तरनतान की पुलिस ने 10 टीमें इन दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने पर लगाई हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

अमृतसर जेल में सर्च ऑपरेशन: 11 की-पैड मोबाइल, 5 सिम बरामद; 9 हवालातियो के विरुद्ध मामला दर्ज

अमृतसर,29 जून : जेलों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती का असर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *