
अमृतसर,26 फरवरी(राजन): भारतीय जनता पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ. राज कुमार वेरका व जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने पश्चिमी विधानसभा में भाजपा की नीवं को और मज़बूत करते हुए शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद, उनके समर्थकों व 500 परिवारों को भाजपा परिवार में शामिल करवाया।

राम तीर्थ रोड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों को पार्टी का सिरोपा देकर डॉ, राज कुमार वेरका व हरविंदर सिंह संधू द्वारा सम्मानित कर भाजपा परिवार में शामिल किया गया। डॉ. राज कुमार वेरका ने इस अवसर पर भाजपा परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों पश्चिमी विधानसभा से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद राज कुमार जौली अपने समर्थको तथा 500 परिवारों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। इन सभी के भाजपा परिवार में शामिल होने से पश्चिमी विधान सभा में भाजपा की नींव और मज़बूत हुई है। यह सभी नए सदस्य मोदी सरकार व भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी सोच व जनता के चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।

गुरुनगरी में भाजपा परिवार लगातार हो रहा मज़बूत
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि जब से मैंने पार्टी के एक सिपाही के रूप में गुरुनगरी की कमान संभाली है तब से कई विपक्षी दिग्गजों व उनके सैकड़ों समर्थक परिवारों को भाजपा परिवार में शामिल करवाया है, जिससे गुरुनगरी में भाजपा परिवार लगातार मज़बूत हो रहा है। बहुत लोग अभी भी पार्टी में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में है। संधू ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल व झूठ के पुलंदों वाली आम आदमी पार्टी की सरकार से पंजाब के लोग बहुत दुःखी व परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास से यह सुनिश्चित हो चुका है कि आगामी नगर निगम चुनाव में प्रचंड जीत के साथ अमृतसर में भाजपा का मेयर बनेगा और उसके बाद गुरुनगरी से लोकसभा सांसद भी भाजपा का ही होगा।
समर्थकों को साथ लेकर घर-घर दस्तक देंगें
राज कुमार जौली ने इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए अपने समर्थकों को साथ लेकर घर-घर दस्तक देंगें और मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे। जौली ने कहा कि वह तथा उनके समर्थक केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी की नीतियों तथा देश में हित्त में लिए गए ठोस निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वो भी भाजपा परिवार से जुड़े तथा प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मज़बूत करें।
यह नेता भी रहे मौजूद
इस मौके पर जिला महासचिव संजीव कुमार, मनीष शर्मा व सलिल कपूर, पश्चिमी विधानसभा के इंचार्ज एडवोकेट कुमार अमित, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिल, जिला उपाध्यक्ष मीनू सहगल, शिव कुमार शर्मा, सुखदेव सिंह चाहल, रणधीर सिंह गोरा रंधावा आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर