Breaking News

जी-20 शिखर सम्मेलन : शिक्षा संस्थानों के सहयोग से नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

अमृतसर, 14 मार्च (राजन): जी-20 शिखर सम्मेलन  के तहत आज बुधवार से शिक्षा मंत्रालय की ओर से दूसरे एजुकेशन वर्किंग ग्रुप (ईडीडब्ल्यूजी) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी-20 के 28 सदस्य देश, अतिथि देश और आमंत्रित संगठन तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें सेमिनार/प्रदर्शनी और कार्यकारी समूह की बैठकें शामिल होंगी।

समृद्ध सहयोग के माध्यम से नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्रालय के सचिव के. संजय मूर्ति ने बताया कि आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईएम अमृतसर और टीआईएसएस मुंबई जैसे प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों के सहयोग से आईआईटी रोपड़ द्वारा खालसा कॉलेज में ‘अनुसंधान को मजबूत करने और समृद्ध सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने’ पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

15 मार्च को संगोष्ठी

‘जी 20 देशों में अनुसंधान पहल’ पर आईआईएससी बेंगलुरु के निदेशक प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन की प्रस्तुति के साथ शुरू होगी, जिसमें जी 20 सदस्यों और संगोष्ठी में आमंत्रित देशों द्वारा प्रदान किए गए इनपुट होंगे।

संगोष्ठी में दो पैनल चर्चाएं भी शामिल

संगोष्ठी में दो पैनल चर्चाएं भी शामिल होंगी, जिनमें से एक ‘रिसर्च इन इमर्जिंग एंड डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री – 4.0’ पर प्रो. राजीव आहूजा, निदेशक, आईआईटी रोपड़ की अध्यक्षता में होगी, और दूसरी ‘रिसर्च इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’ पर होगी।इसकी अध्यक्षता TISS मुंबई की निदेशक डॉ. शालिनी भरत करेंगी। पैनल चर्चा में फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, भारत, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, यूनिसेफ, चीन और यूएई की भागीदारी देखी जाएगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पिंड मूलेचक्क में कैंप लगाकर पीएमएवाई के तहत 180 घरों की छतो को पक्का बनाने के लिए फॉर्म भरवाए: विधायक डॉ अजय गुप्ता

कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरवाते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,12 मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *