
अमृतसर,4 जुलाई (राजन): गुरु नगरी अमृतसर के लिए भगतावाला कूड़े का डंप अभिशाप बनता जा रहा है। इस वक्त इस कूड़े के डंप पर लगभग 19 लाख मैट्रिक टन कूड़े के पहाड़ लग गए हैं। प्रतिदिन इस डंप पर आज भी 550 से 600 टन तक कूड़ा आ रहा है। इस डंप के आसपास की रहने वाली आबादियों के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। इस डंप की बायोरेमेडीएशन करने के लिए नगर निगम द्वारा पहले से कई बार प्रयास किए गए हैं। किंतु यह प्रयास नाकाम हो गए। अब एक बार फिर नगर निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप की लगभग 46.34 करोड़ रुपयो की लागत से बायोरेमेडीएशन और डिस्पोजल का लेगसी वेस्ट का टेंडर 29 मई को जारी किया था। इस टेंडर की 16 जून को प्रीबिड मीटिंग कंपनियों से कर ली गई। अब इस टेंडर को आज 4 जुलाई को खोला गया है। निगम की टेंडर कमेटी द्वारा आज टेक्निकल बिड खोलने पर चार बड़ी कंपनियां ने इस टेंडर में भाग लिया है।
लंबे अरसे बाद इस टेंडर के सिरे लगने की संभावना
टेंडर कमेटी द्वारा फिलहाल टेक्निकल बिड खोली ही है, इसमें चार बड़ी पार्टियों ने टेंडर भरा है। जिन में बीवींजी कंपनी,इकोस्तान कंपनी, ग्रीनटेक कंपनी और
आकांक्हा कंपनी शामिल है। अब टेंडर कमेटी द्वारा इन चारों कंपनियों की टेक्निकल बिड की जांच की जाएगी। टेक्निकल बिड के उपरांत मंजूर की गई कंपनियों की फाइनेंशियल इवैल्यूएशन की जाएगी। इसके उपरांत वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी आने के उपरांत इसका वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। लंबे अरसे के बाद इस टेंडर के सिरे लगने की संभावना बन गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें