5 नवंबर तक सूची मांगी, कैनेडी एवेन्यू निर्माणाधीन होटल मामले मे निर्णय दौरान जारी किए थे आदेश
अमृतसर, 2 नवंबर (राजन): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जितेन्द्रा चौहान के आदेशों के अनुसार नगर निगम का एमटीपी विभाग पिछले काफी दिनों से शहर में बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन करके बनी बड़ी बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग की सूचियां बनाने में जुटा हुआ है। 26 कैनेडी एवेन्यू मे निर्माणाधीन बहु मंजिला होटल को लेकर हाईकोर्ट में डाली गई याचिका में याचिकाकर्ता द्वारा जब अपनी याचिका वापस लेने के बारे में हाई कोर्ट को कहां गया था, तब हाई कोर्ट द्वारा याचिकाकर्ता को एक लाख रूपये जुर्माना डाला गया था। हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंद्रा चौहान द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अमृतसर शहर में जितनी भी बिल्डिंग बाई लॉज़ की उल्घना करके कमर्शियल बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनी है उनकी सूचियां सभी दस्तावेजों के सहित मानयोग हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को 5 नवंबर तक पेश करने के आदेश जारी किए हुए हैं। अब नगर निगम द्वारा 5 नवंबर तक बिल्डिंग बाई लॉज़ के विपरीत बनी बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगो की सूची पेश की जा रही है। सूची में शहर के बहुत बड़े-बड़े नामचीन लोगों की भी बिल्डिंग शामिल हैं।
बनी सूची में भी है गड़बड़ी नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को पेश की जाने वाली सूची में भी भारी गड़बड़िया होने की आशंकाए उभर कर सामने आएंगी। पिछले कई दिनों से विभाग के अधिकारी अवैध बन चुकी बिल्डगो की सूचियां तैयार करने में जुटा हुआ है। जिसकी सूचना अवैध बनी बिल्डगो के मालिकों तक भी पहुंच चुकी हैं। बिल्डगो के मालिकों द्वारा अपनी अपनी बिल्डिंगो का बचाव करने में जुटे हुए हैं। शहर में तो अवैध रूप से बनी बड़ी बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग की भरमार है। इन बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगो का अवैध निर्माण कैसे हो गया। उस वक्त एमटीपी विभाग के अधिकारी क्यों चुप्पी साधे रहे।
83 बिल्डिंगों की सूची हुई है तैयार :संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने कहा कि 83 बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगो की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंद्रा चौहान द्वारा 11 सितंबर को आदेश जारी किया था कि 8 सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को शहर में अवैध कमर्शियल बिल्डिंगो की सूची दस्तावेज सहित पेश कर दी जाए। जिसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर है। उन्होंने कहा कि कल तक सूची फाइनल कर दी जाएगी।