अमृतसर,2नवम्बर (राजन):आज जिले में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 4 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। इस वक्त जिले में कुल कोरोना संक्रमित 286 लोग है। अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेट हो कर इलाज करवा रहे हैं। आज जिन कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है उनमें गुरचरण कौर(52) निवासी न्यू आजाद नगर सुल्तान विंड, सतपाल(80)निवासी बसंत एवेन्यू, अमरजीत कौर(60) निवासी प्रताप नगर, केवल किशन(50) निवासी आजाद नगर पुतलीघर शामिल है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …