
अमृतसर,13 अप्रैल (राजन): पुलिस ने पिस्टल दिखाकर लूट के करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरोह का एक साथी अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने पकड़े गए दोनोंआरोपियों से लूट के समय प्रयोग किए गए चाकू को बरामद कर लिया है।
पकड़े गए गिरोह की 5 वारदातें अभी सामने आई

एडीसीपी पीएस विर्क ने जानकारी दी कि एसीपी वरिंदर खोसा के अंतर्गत टीम तैयार की गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान बाबा दीप सिंह कॉलोनी फतेहगढ़ चूडिया रोड निवासी अकाशदीप सिंह उर्फ फौजी और बड़ा नौशहरा निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू के रूप में हुई है। जबकि, इनका तीसरा साथी नवदीप सिंह घुल्ला को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं। पकड़ा गया फौजी अभी 2 महीने पहले ही लूट की वारदात करने के आरोप में बेल पर बाहर आया था। पकड़े गए गिरोह की 5 वारदातें अभी सामने आई हैं और बीते 2 सालों से आरोपी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पिस्टल व बाइक रिकवर करना बाकी
भगौड़े नवदीप घुल्ला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घुल्ला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पिस्टल और वारदात के समय प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को रिकवर कर लेगी।
क्या था मामला
पीएस विर्क ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों ने 7 अप्रैल को आकाश एवेन्यू में साईं जनरल स्टोर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मालकिन ममता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। ममता के अनुसार 3 अज्ञात युवक काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर दुकान में आए थे। सभी ने मुंह ढंके हुए थे। आते ही युवकों ने पिस्टल तानी और चाकू निकाल लिए। जिसके बाद गल्ले में रखे 10 हजार रुपए लिए और फरार हो गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें