अमृतसर,14 अप्रैल(राजन): भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती जिला स्तर से लेकर मंडल व् बूथ स्तर तक मनाई गई। इसी कड़ी में जिला स्तर का कार्यक्रम हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में टाउन हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके उपरंत भाजपा अमृतसर शहरी अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू जिला महासचिव व् भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी संजीव कुमार के सहयोग से बाबा साहिब की जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ उन्होंने गरीब व् जरूरतमंद बच्चों को किताबें बाँटी तथा मंदिर में पंखें दान किए। इस के बाद खालसा साजना दिवस, बैसाखी के उपलक्ष में गुरुद्वारा छेवी पातशाही साहिब में माथा टेका।इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राजू, प्रदेश महासचिव मुनीश शर्मा, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, सरबजीत सिंह शंटी, परमजीत सिंह बतरा, राकेश गिल, डॉ. राम चावला, जिला सचिव ज्योति बाला, नरेंदर गोल्डी, मंजीत कौर थिंद, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रुति विज, एकता वोहरा, अलका शर्मा आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें