
अमृतसर,22 अप्रैल (राजन):दुर्ग्याणा शिवपुरी में लावारिस शवों के संस्कार होने पर कमेटी को फंड नगर निगम द्वारा जारी ना करने पर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कड़ा संज्ञान लिया है। संदीप ऋषि ने आदेश जारी किए हैं, कब कब दुर्ग्याणा कमेटी की ओर से भुगतान लेने के लिए बिल भेजे गए हैं। बिलो का भुगतान ना होने में किस-किस क्लर्क और अधिकारी ने कोताही बरती है। कितने कितने दिन इन बिलों की फाइलें अधिकारियों के पास ही पड़ी रही हैं।निगम कमिश्नर ने इसकी रिपोर्ट मांगी है।संदीप ऋषि ने कहा है कि तुरंत इसका भुगतान किया जाए। आगे भी प्रति माह इसका भुगतान होना चाहिए ।
नगर निगम ने इसका पिछले 3 साल से दुर्ग्याणा कमेटी को भुगतान नहीं किया
गौरतलब है दुर्ग्याणा शिवपुरी में लावारिस शवों का संस्कार होने पर नगर निगम द्वारा दुर्ग्याणा शिवपुरी को भुगतान किया जाता है। पुलिस को लावारिस शव मिलने पर शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत पुलिस शव का दाह संस्कार करने के लिए बकायदा तौर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से लिखित तौर पर परमिशन लेते हैं। इसके उपरांत उन दस्तावेज को दुर्ग्याणा शिवपुरी में दिखाकर शव का संस्कार हो जाता है । जिसका प्रति महीने दुर्ग्याणा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलते शिवपुरी में हुए लावारिस शवों के संस्कार के एवज में बिल भेजा जाता है। नगर निगम ने इसका पिछले 3 साल से दुर्ग्याणा कमेटी को भुगतान नहीं किया है। दुर्ग्याणा कमेटी का लगभग 9.5 लाख रुपए फंड बकाया पड़ा हुआ हैं। प्रत्येक माह में करीब 15 लावारिस शव शमशानघाट में पहुंच जाते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News