
अमृतसर,21मई (राजन): जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी के सांसद बने सुशील कुमार रिंकू ने अमृतसर पहुंच श्री दरबार साहिबमें माथा टेका। सुशील के साथ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल व प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे। सुशील कुमार रिंकू ने इस दौरान गुरुघर में बैठ कीर्तन भी सुना।
सुशील रिंकू के साथ आप की संसद में एंट्री
आम आदमी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी नेशनल पार्टी बन कर उतरी, लेकिन लोकसभा में उनका एक भी प्रतिनिधि नहीं था। पंजाब में चुनाव के समय सीएम भगवंत मान के रिजाइन के बाद से एक मात्र संसद की सीट आप को छोड़नी पड़ी थी और बठिंडा में उपचुनावों के दौरान अकाली दल मान के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की थी।सुशील कुमार रिंकू की जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी की लोकसभा में दोबारा से एंट्री हुई है।
गोल्डन टेंपल में सुना कीर्तन
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने गोल्डन टेंपल में सरबत के भले की अरदास की। उन्होंने कुछ समय अंदर बैठ कीर्तन भी सुना। उनके साथ आप नेता मेजर सिंह, रोनी सिंह, कमलजीत सिंह भाटिया समेत कई वर्कर भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें