
अमृतसर, 1 जून (राजन): नगर निगम के वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग के अधिकारियों की टीम ने आज 9 वाटर सप्लाई व सीवरेज के कनेक्शन काटे हैं। विभाग के सचिव रजिंदर शर्मा ने बताया कि ओ एंड एम सेल के जेई, सीवरमैन और रिकवरी टीम ने आज वेस्ट और ईस्ट जोन में कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि वेस्ट जोन में 7 और ईस्ट जोन में 2 कनेक्शन काटे गए हैं। जिनमें 4 अवैध तौर पर लगे और 5 डिफाल्टर पार्टियों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि आज रिकवरी टीम और सीएफसी सेंटर में 4.5 लाख रुपए के बिल जमा हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक 1.76 करोड रुपया एकत्रित हो चुका है। रजिंदर शर्मा ने कहा कि शहर वासियों को वाटर सप्लाई व सीवरेज के बिलों संबंधी अगर कोई शिकायत है, तो उनके साथ लोग सीधा संपर्क करें। उन्होंने कहा कि किसी द्वारा भी वाटर सप्लाई व सीवरेज का नया कनेक्शन लेना है तो लोग उनको नगर निगम रंजीत एवेन्यू के कार्यालय के कमरा नंबर 318 में संपर्क करें। नया कनेक्शन अप्लाई करने पर 7 दिनों के भीतर शुरू हो जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News