जिले में 7,42,654 मीट्रिक टन गेहूं की रिकार्ड खरीद
किसानों को खरीदे गए गेहूं के 1548 करोड़ 58 लाख रुपए का भुगतान किया गया

तरनतारन, 01 जून(राजन):जिला तरनतारन में इस सीजन में गेहूं की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डिप्टी कमिश्नर तरनतारन (अतिरिक्त प्रभार) संदीप ऋषि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियों में कुल 7,42,654 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इस सीजन में पिछले सीजन में जिले के बाजारों से 6,18,376 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी और इस साल गेहूं की खरीद में पिछले वर्ष की तुलना में 20.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। डीसी ने कहा कि खरीदे गए गेहूं का लगभग 98 प्रतिशत गेहूं मंडियों से भुनाया जा चुका है और अब तक 7,26,407 मीट्रिक टन गेहूं का भुगतान किया जा चुका है।सरकार के निर्देशानुसार 1548 करोड़ 58 लाख की राशि किसानों को दी जा चुकी है। खरीदी गई फसल के किसानों को रुपये का भुगतान।उन्होंने कहा कि पनग्रेन से 2,43,955 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 1,84,476 मीट्रिक टन, पनसप से 1,76,758 मीट्रिक टन, पंजाब वेयरहाउस कॉरपोरेशन से 1,11,157 मीट्रिक टन और एफ. सी। मैं। व्यापारियों द्वारा 15,072 मीट्रिक टन और 11,237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर