गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके

अमृतसर,12 सितंबर (राजन): एशिया कप-2023 के सुपर -4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को भारत ने पराजित करके फाइनल में प्रवेश पा लिया है। टीम ने अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए । जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों परआउट हो गई।

बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 213 रन बनाए। जिसमें रोहित शर्मा ने 53, लोकेश राहुल ने 39, इशान किशन ने 33 रनो का योगदान दिया। श्रीलंका के युवा ऑल राउंडर डुनिथ वेललेज की बढ़िया गेंदबाजी कि आगे भारतीय टीम टिक नहीं पाई।

दुनिथ मेलालेज ने 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। श्रीलंका की टीम 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी शुरुआत खराब रही। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके।






” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें