महिला आरक्षण बिल को जुमला दिया करार

अमृतसर, 21 सितंबर (राजन): पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए । वहअपने कुछ खास समर्थकों के साथ दरबार साहिब पहुंचे । अपनी इस विजिट के बारे में उन्होंने लोकल कमेटी को भी कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, जाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में पास किए गए महिला आरक्षण बिल को जुमला करार दे दिया।पूर्व सीएम चन्नी ने कहा- संसद में पास कियागया महिला आरक्षण बिल जुमले से कम नहीं है। यह तो वे बात है, एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लिए गहने लेकर आया। गहने उसने महिला को दिखाए और लॉकर में रख दिए। साथ ही कह दिया जब बच्चे होंगे और वे बड़े होंगे और उनकी शादी पर तुम पहन लेना। चन्नी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का भी यही हाल है। महिलाओं को आरक्षण बिल पास कर दिया गया है, लेकिन उन्हें अभी हक नहीं देंगे। अभी 8-10 साल और लगेंगे। जबकि इसे तुरंत प्रभाव से लागूहोना चाहिए।
भारत को अपना पक्ष रखना चाहिए
वहीं, कनाडा में मारे गए आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से दिए गए बयान पर भी पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया दी है। चन्नी ने कहा कि अगर विदेश की संसद में यह बात उठी है तो भारत को उसे क्लियर कर देना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर