अमृतसर,13दिसंबर (राजन): मेंटेनेंस वर्क के चलते सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुबह 10बजे से 4 बजे तक बंद रहेगी ।66 के वी इस्लामाबाद अंतर्गत हरिपुरा, नवाकोट,खूह भल्ला,भंडारी 132 के वी सब स्टेशन सकतरी बाग के अंतर्गत ढाब बस्ती राम,लक्ष्मणसर, चाटीविंड गिलवाली गेट,नगर निगम कॉलोनी, लक्ष्मी राइस मिल, गुरु रविदास अस्पताल, 132 केवी सब स्टेशन गेट हकीमां के अंतर्गतआते डिस्पोजेबल,पीरशाह, झब्बाल रोड, भराड़ी वाल,लाहोरी गेट, गुरबख्श नगर,भठिया,टुंडा तालाब,ढाब तिल्ली भन्ना, कटरा मोर सिंह,नमक मंडी, अखाड़ा कुल्लू की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Check Also
जिन क्षेत्रों में बिजली की समस्याए आ रही है :उन क्षेत्रों में चार बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगेंगे: विधायक डॉ अजय गुप्ता
विधायक डॉ अजय गुप्ता पावरकॉम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए। अमृतसर, 18 जून …