
अमृतसर, 2 सितंबर(राजन): बरसात के चलते सीरकी बंदा बाजार सुनियारे वाले कुएं क्षेत्र में रात के समय एक पुरानी खस्ता हालत इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि यह खस्ता हालत इमारत करीब 100 साल पुरानी थी और पिछले 15 साल से खाली पड़ी थी। इस घटना में घर के बाहर पार्क की गई एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।मोहल्ला निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर यह इमारत रात की बजाय सुबह गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जहां हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिस में साफ दिखता है कि पुरानी इमारत अचानक गिर गई, जबकि उसके सामने से एक युवक गुजर रहा था। जिसने भाग कर अपनी जान बचाई।

खस्ता हालत बिल्डिंगों की सूची बनाकर नगर निगम को देंगे
कुछ दिन पहले ही बरसात के चलते वहिया वाला बाजार में भी तीन खस्ता हालात बिल्डिंगे गिर गई थी। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में खस्ता हालात बिल्डिंगों की सूची बनाकर कल तक नगर निगम कमिश्नर को सौंप देंगे। ताकि नगर निगम द्वारा इन खस्ता हालत बिल्डिंगों पर कार्रवाई करके हटा दे। उन्होंने कहा कि जो बिल्डिंग खस्ता हालत में है, वहां पर रहने वाले लोग किसी और जगह में शिफ्ट हो जाएं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें