
अमृतसर,26 नवंबर: पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में नशे के साथ हथियार भेजने की नापाक कोशिश की। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ड्रोन मूवमेंट की भनक के लगते ही बीएसएफ केज मोनो द्वारा फायरिंग करके इलाके को सील कर दिया। इसके बाद सर्च अभियान चला कर हथियारों के साथ 5.240 किलोग्राम हेरोइन बरामद की । बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार ये सफलता अमृतसर के गांव चक-अल्ला बख्श गांव में मिली। रविवार तड़के बीएसएफ के जवान सरहद पर डटे हुए थे। धुंध की चादर के बीच ड्रोन मूवमेंट का आभास हुआ। जिस पर जड़ों द्वारा फायरिंग भी की गई। पीछा करते हुए जवानों को किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित कर इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। बीएसफ ने इस दौरान गांव के बाहरी खेतों में एक पीले रंग का पैकेट जब्त कर लिया। जिसे सुरक्षा जांच के बाद खोला गया।

पिस्टल व 20 जिंदा राउंड बरामद
बीएसफ अधिकारियों के अनुसार जब पैकेट को खोला गया तो उसमें एक इटली मेड विदेशी पिस्टल थी। जिसके साथ 20 जिंदा राउंड,2 मैगजीन भी जब्त किए गए। इतना ही नहीं, हैरोइन के 5 पैकेट जब्त किए गए। जिसका कुल वजन 5.240 किलोग्राम आंका गया है। पैकेट के साथ रिंग लगी थी,जिसके जरिए ड्रोन से इस खेप को फेंका गया। बीएसएफ पिछले 13 दिनों में तकरीबन 12 ड्रोन जब्त कर चुकी हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News