अमृतसर, 6 दिसंबर:पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी प्रबंधकीय सचिवों के साथ अहम मीटिंग की गई है। ये मीटिंग आज मुख्यमंत्री आफिस में हुई जिसमें सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मान ने सभी विभागों को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी काम समय पर पूरे किए जाएं। पंजाब विकास की राह पर चल रहा है। उन्होंने 31 मार्च तक सभी फंड का इस्तेमाल करने की बात कही है। आज हुई इस मीटिंग के बारे में सी.एम. मान ने ट्वीट कर भी जानकारी दी है। सी.एम. मान ट्वीट कर लिखा कि, ”आज सभी विभागों के प्रबंधकीय सचिवों के साथ अहम बैठक की और सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की…मैंने सभी विभागों से कहा है कि सभी काम समय पर पूरे करें और जनता के हित के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा भी बनाएं…लोगों के लिए धन की कोई कमी नहीं है…पंजाब विकास की राह पर दौड़ रहा है…।”
मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बैठक संबंधी जानकारियां की सांझा
पंजाब मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बैठक संबंधी जानकारियां सांझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रबंधकीय सचिवों के साथ बैठक की। सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जो बजट उन्हें मिला है, 31 मार्च से पहले-पहले उसका प्रयोग हो जाना चाहिए। ताकि लोगों को पूरा फायदा मिल सके।
वित्त विभाग को दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने वाटर रिसोर्सिस और पीडब्ल्यूडी विभाग की मुश्किलों का मौके पर निपटारा किया। वाटर रिसोर्स विभाग ने बताया कि उन्हें साल में दो बार बंदी मिलती है । पहली बंदी अप्रैल व मई में मिलती है। जब बजट अप्रैल में आता है तो टेंडरिंग करने में समय लग जाता है और सारा बोझ दूसरी बंदी में ही पूरा करना पड़ता है । उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं कि उन्हें पहले ही एक बार में ही बता दिया जाए कि उन्हें कितना फंड दिया जाना है। पीडब्ल्यूडी ने भी सड़कों की उसारी को लेकर फंड से जुड़ी दिक्कत को सांझा किया। जिनका सीएम ने मौके पर ही निपटारा भी कर दिया।
मंडी बोर्ड के अधिकारियों को मिलेगा अतिरिक्त काम
एग्रीकल्चर विभाग ने सीएम मान को जानकारी दी कि आरडीएफ के फंड ना आने से मंडी बोर्ड के कई इंजीनियरों पर काम का बोझ नहीं है। ऐसे में सीएम ने आदेश दिया कि उनका प्रयोग अन्य विभागों में किया जाए और उन्हें काम सौंपे जाएं। इसके अलावा सीएम मान ने इरिगेशन विभाग के खालों की सफाई और अन्य कामों, हेल्थ विभाग में अस्पतालों अपग्रेडेशन और नई बन रही आम आदमी क्लिनिक्स के बारे में भी डिटेल्ड रिव्यू किया।
मिनिस्ट्रियल स्टाफ को मनाने में जुटी सरकार
मुख्य सचिव ने बताया कि बीते दिन कैबिनेट सब कमेटी ने मिनिस्ट्रियल स्टाफ से बातचीत की थी। उनकी परेशानियों का हल निकाला जा रहा है। सरकार भी हल निकालने में जुटी है, ताकि लोगों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। वहीं, घर घर आटा-दाल स्कीम भी राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य सचिव ने बताया कि जल्द सीएम उसके बारे में राज्य व लोगों से इसकी जानकारी सांझा करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें