अमृतसर,10 दिसंबर:विदेश जाने की चाहत में कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी एक बड़ी ठगी अमृतसर निवासी एक दंपति ने फिरोजपुर जिले के गांव रूकने वाला निवासी निशान सिंह के साथ की है। आरोपी दंपति की पहचान विपनप्रीत कौर पत्नी पलविंदर सिंह और पलविंदर सिंह पुत्र सुलक्षण सिंह निवासी गली नंबर 3, करतार नगर छेहराटा अमृतसर के रूप में हुई है। रूपी दंपति ने 24.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। निशान सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार वह अपनी बेटी को विदेश
भेजने की चाहत में आरोपियों के झांसे में फंस गए और
अलग-अलग तिथियों में उन्होंने आरोपी के खाते में कुल 24 लाख 50 हजार रुपए भुगतान कर दिए, परंतु आरोपी ने न तो उनकी बेटी को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने फिरोजपुर पुलिस को 21 अप्रैल 2023 को की थी, जिस पर अब पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मल्लावाल की पुलिस ने बताया कि उक्त शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद अरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी आरोपिपयों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें