
अमृतसर, 28 दिसंबर : साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहीदी पर्व को समर्पित भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा जिला अमृतसर द्वारा शहर वासियों को फिल्म चार साहिबजादे दिखाकर उनके इतिहास व क़ुरबानी से परिचित कराया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, विश्व कैंसर सोसाइटी के कुलवंत सिंह धालीवाल, डॉ. बलदेव राज चावला, एडवोकेट राजेश हनी, डॉ. जसविंदर सिंह ढिल्लों, फ़तेहजंग सिंह बाजवा, बख्शी राम अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। हरविंदर सिंह संधू के साथ इस अवसर पर बलदेव राज बग्गा, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, परमजीत सिंह बतरा, संजीव खोसला, सरबजीत सिंह शंटी, राकेश गिल, अजय अरोड़ा, ज्योति बाला, गौरव गिल, मोनू महाजन, सुधीर अरोड़ा, रोमी चोपड़ा, टहल सिंह, अमित महाजन, जनक जोशी, मोनिका श्रीधर, कुश कुमार, अतुल मेसी आदि भी उपस्थित हुए और इन्होने सैकड़ों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ बैठ कर फिल्म देखी। इस अवसर पर साहिबजादों की शहादत को समर्पित दूध और नमकीन मट्ठी का लंगर जिला कार्यालय में आई संगतों के लिए लगाया गया
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News