
अमृतसर, 31 दिसंबर : एक तरफ जहाँ सारा भारतवर्ष श्री अयोध्या जी में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण तथा श्री राम लला जी की 22 जनवरी 2024 को होने जा रही प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है, वहीँ इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने एक बार फिर से सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का स्पष्ट प्रमाण देते हुए अयोध्या नगरी के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखने का एतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके लिए समूचा सनातनी एवं वाल्मीकि समाज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का आभार व्यक्त करता है। इन शब्दों का प्रगटावा भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर भाजपा जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, राकेश गिल, संजीव खोसला, नरिंदर गोल्डी, ओम प्रकाश अनार्य, गोप चन्द, शशि गिल, सन्नी दानव, ओम प्रकाश, सन्नी गिल, रोमी चोपड़ा, विक्की कपूर, कुश कुमार आदि भी उपस्थित थे। भाजपा नेता राकेश गिल व ओम प्रकाश अनार्य ने कहा कि आज तक कांग्रेस की सरकारों ने वाल्मीकि समाज को सिर्फ अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने वाल्मीकि समाज का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उन्होंने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम भगवान महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रख कर वाल्मीकि समाज को बहुत बड़ा सम्मान दिया है, जिसके लिए वाल्मीकि समाज सदा उनका ऋणी रहेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News